देश में थम रहा है संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा, देखें राज्य अनुसार मामलों की लिस्ट

देश में थम रहा है संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा, देखें राज्य अनुसार मामलों की लिस्ट

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 21 लाख 64 हजार 111 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 146198 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 13295 पहुंच चुकी है। भारत में मौजूद विदेशी मरीजों की संख्‍या 77 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक  2301 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से 519  लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 16116 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1324 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 287 मरीजों में कोरोना ठीक हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 घंटे में 31 और मरीजों की मौत हो गई है। शनिवार की तुलना में रविवार को मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार की शाम तक 957 नए मरीज सामने आए थे जबकि रविवार की शाम तक 1324 नए मरीज आए हैं। हालांकि मंगलवार की तुलना में ये संख्‍या अब भी कम ही है। मंगलवार को 24 घंटे में 1463 नए मरीज सामने आए थे। ये स्थिति तब है जबकि देश में टेस्‍ट की संख्‍या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है।

राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो रविवार को सबसे अधिक मामले देश के पांच राज्‍यों में सामने आए हैं। इनमें भी सबसे अधिक 332 मामले गुजरात से सामने आए हैं जबकि 328 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर पर है। 186 नए मामलों के साथ दिल्‍ली तीसरे, 118 मामलों के साथ राजस्‍थान चौथे और 115 मामलों के साथ यूपी पांचवे नंबर पर है। रविवार का दिन मध्‍य प्रदेश के लिए थोड़ा राहत भरा रहा है जहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 52 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना ही ऐसे राज्‍य रहे हैं जहां 40 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अन्‍य राज्‍यों में नए मामले सामने आने की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। गोवा के मुख्‍यमंत्री ने तो राज्‍य के कोरोना मुक्‍त होने की घोषणा की दी है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

603

42

15

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड

14

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

0

0

असम

35

12

1

बिहार

86

37

2

चंडीगढ़ 

23

10

0

छत्तीसगढ़

36

24

0

दिल्ली

1893

72

43

गोवा

7

6

0

गुजरात 

1604

94

58

हरियाणा

233

87

3

हिमाचल प्रदेश 

39

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

341

51

5

झारखंड

35

0

2

कर्नाटक

384

104

14

केरल

400

257

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1407

127

70

महाराष्ट्र 

3651

365

211

मणिपुर

2

1

0

मेघालय

11

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

61

24

1

पुुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

219

31

16

राजस्थान

1351

183

11

तमिलनाडु

1372

365

15

तेलांगना

844

186

18

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

42

9

0

उत्तर प्रदेश 

1084

108

17

वेस्ट बंगाल

310

62

12

भारत में कुल मामले

16116

2302

519

 

इसे भी पढ़ें-

चीन के वुहान लैब में काम कर रही इंटर्न से गलती से लीक हुआ कोरोना वायरस, रिपोर्ट में दावा

कोरोना सर्वाइवर के खून से ठीक हो सकते हैं नए मरीज

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।